@ गिरीश मिश्रा
जलालपुर अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना अध्यक्ष के क्रियाकलाप के चलते पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है जिसकी चलते गुरुवार को पुलिस और पब्लिक को घंटो मशक्कत करना पड़ा। बताते चलें कि बुधवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के रुधौली अदायी गांव निवासी किशोर रेहान की एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी जिनकी तहरीर लेकर परिजन थाने गये लेकिन अगले दिन गुरुवार को बुलाया गया। जब दूसरे दिन तहरीर लेकर थाने गये तो पुलिस द्वारा तहरीर मे संशोधन करने की बात कही गयी जिससे लोग संतुष्ट नही हुए। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने तहरीर लेने व मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। दोपहर बाद मृतक का शव पीएम होकर गांव आ गया तब तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया वही पीडितों ने बताया कि बुधवार को एक लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया जिसे देर रात मे ही छोड़ दिया गया। जिससे लोगों मे आग की ज्वाला और धधक उठी कि पुलिस पीडितों की मदद करने के बजाय आरोपियों को बचाने मे जुटी है। आखिरकार जिसका खामियाजा गुरुवार को पुलिस और पब्लिक को झेलना पड़ा। पुलिस के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था तो सवाल पैदा होता है कि मुकदमा दर्ज किया गया तो पीडितों को इसकी कापी क्यो नही दी गयी जबकि पीडितों की कोई मांग भी नही थी। कही न कही पुलिस की मनमानी से लोगों को परेशान होना पड़ा।अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो रोड जाम होने के घंटे भर बाद व सीओ के हस्तक्षेप के बाद क्यों दिया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने मौके पर पहुँच कर दृढता से लोगों को समझा बुझाकर मार्ग पर रखे शव को हटवाने मे सफल रहे। लेकिन मालीपुर पुलिस की किरकिरी पूरे इलाके मे हो रही है।