◆ सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित : राजीव तिवारी
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने विधान रूदौली के लखनीपुर, अशरफ नगर, जुनेदपुर , रसूलपुर , ढ़ेमा पटरंगा मंडी व बठोली में चौपाल लगाया। चौपाल के दौरान कहा कि कुछ पार्टियों छल प्रपंच व असभ्य भाषा का प्रयोग करने के साथ चुनाव मैदान है। भाजपा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो व बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है। सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। बिचौलियों की भूमिका ही समाप्त हो गयी। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को लाभांवित करने का काम किया है। विकास कार्यो व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की लम्बी लिस्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत है।
ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि सरकार के विकास तथा योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है।
इस दौरान मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू, मंडल चुनाव संयोजक संतोष जायसवाल, रघुनंद चौरसिया, संतोष मिश्र, अखिलेश रावत, राजू रावत, सुकुमार रावत, प्रधान मुरली रावत, पिंटु वर्मा वासुदेव वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।