◆ रामनवमी मेले को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अयोजित हुई तैयारी बैठक
अयोध्या । श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली रामनवमी पर आने वाली भीड़ को देखते हुये सभी विभाग तत्परता, मुस्तैदी व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। यह निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चैत्र रामनवमी मेला तैयारी की समीक्षा बैठक में कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि एआरटीओ और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आटो द्वारा अतिरिक्त वसूली, यात्रियों व श्रद्वालुओं से न किया जाय। उस पर रेट लिस्ट के साथ साथ उसका मार्ग भी सुनिश्चित किया जाय। पुलिस विभाग के अधिकारी इसकी क्रास चेकिंग करें। परिस्थिति के अनुसार वीणा चौराहे से टेढ़ी बाजार तक नियमित समयान्तराल पर गर्मी को देखते हुये इलेक्ट्रानिक बसें चलायी जाय। रात्रि को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मुख्य मार्गो पर वाहनों को न रोका जाय। जहां पर निर्माण कार्य चल रहे है वहां पर सुरक्षा के बेहतर प्रबन्ध किया जाय। कनेक्टिंग गलियों एवं मुख्य मार्ग भक्ति पथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ आदि के साइड पर जहां मरम्मत की आवश्यकता हो उसको किया जाय। बिड़ला धर्मशाला के पास स्थित सरकारी जमीन को होल्डिंग एरिया के रूप में डेबलप किया जाय। रेलवे विभाग अतिरिक्त ट्रेनों के चलाने हेतु व्यवस्था करें एवं स्टेशन पर सफाई की बेहतर व्यवस्था भी करें।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किया जाय तथा सभी स्थानों पर साइन बोर्ड मानक के अनुसार तथा आवश्यकतानुसार लगाया जाय जिससे कि आम लोगों एवं यात्रियों को असुविधा न हों। जिन आमंत्रित विभागों के अधिकारी बैठक में नही आए हैं उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, डी0एफ0ओ0, अधिशाषी अभियन्तागण, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एआरटीओ श्री आर0पी0 सिंह, पर्यटन, रेलवे, आरएम रोडवेज, अग्निशमन, साकेत डेयरी, खाद्य रसद आदि विभाग के साथ साथ मेला सहायक श्री कौशल श्रीवास्तव, अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।