अयोध्या। होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। सुरक्षा को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को सुपर जोन बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 4 सर्किल जोन तथा नगर क्षेत्र में 2 सर्किल जोन बनाए गए है। जिसमें अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के सहयोग से सुदृढ़ सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए होलिकादहन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
नगर क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल एडीएम व सुपर जोनल अधिकारी मधुवन कुमार सिंह एसपी सिटी को बनाया गया है। नगर क्षेत्र में 02 जोन सर्किल नगर व सर्किल अयोध्या में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।
ग्रामीण क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिरूद्व प्रताप सिंह एडीएम प्रशासन व सुपर जोनल अधिकारी अतुल कुमार सोनकर एसपी ग्रामीण को बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 04 जोन सर्किल सदर, सर्किल बीकापुर, सर्किल मिल्कीपुर व सर्किल रूदौली में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी लगे सभी राजपत्रित अधिकारी, मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।