अयोध्या । लोक सभा चुनाव में संवेदनशील आयोजनों, बड़ी सार्वजनिक रैलियों तथा जलूस की वीडियोग्राफी तथा व्यक्तिगण पर्यवेक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने निगरानी टीम का गठन किया है। विधान सभा स्तर पर गठित टीमों में अधिकारी नामित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा-रूदौली में वंश भूषण सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रूदौली, रवीश कुमार मिश्रा सहायक विकास अधिकारीरूदौली, जयचन्द्र वर्मा सहायक विकास अधिकारी को विधानसभा-मिल्कीपुर (अ0जा0) में राम सुभाय सहायक विकास अधिकारी कृषि मिल्कीपुर, अजय कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि विकासखण्ड अमानीगंज, अवधेश वर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड हरिग्टनगंज को विधानसभा-बीकापुर में शिव बरन यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड मिल्कीपुर, राम विचार वर्मा सहायक विकास अधिकारी बीकापुर व मनीष कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी तारून को विधानसभा-अयोध्या में अमित कुमार तिवारी अवर अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या, विपिन सिंह अवर अभियन्ता नागर कार्य इकाई व समेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि मसौधा को विधानसभा-गोशाईगंज में मयाराम वर्मा सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी तारून, उमाशंकर सहायक विकास अधिकारी कृषि मयाबाजार व हिमांशु अवर अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा सभी के साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि उपरोक्त नियुक्त वीडियो निगरानी टीम अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील अयोजनो और बड़ी सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षण करने व जुलूस और रैली को रिकार्ड करने के साथ साथ अपने-अपने विधान सभा में व्यय से सम्बन्धित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को दर्ज करेगी। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।