Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के उपरान्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। यह राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता जिला ओलम्पिक एवं हैण्डबाल संघ के सचिव डा0 हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर को आवंटित किया गया है। इसी क्रम में यह प्रतियोगिता संचालित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 09 मण्डल एवं मेजबान जनपद की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, प्रयाराज, वाराणसी, सहारनपुर, अयोध्या, बागपत (मेरठ मण्डल), सोनभद्र (मिर्जापुर), अम्बेडकरनगर प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच लखनऊ एवं प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ ने प्रयागराज को 17-15 के अन्तर से हराया, प्रतियोगिता के चल रहे लीग मैच में सहारनपुर व अम्बेडकरनगर के मैच में 8-8 से बराबरी पर रहा, अयोध्या एवं सोनभद्र के मैच में अयोध्या ने 19-4 के अन्तर से सोनभद्र को हराया। उसके बाद बस्ती एवं बागपत के मैच में बस्ती ने 20-2 के अन्तर से बस्ती को हराया। वाराणसी व प्रयागराज के मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को 13-11 के कड़े अन्तर से हराया। गोरखपुर व सहारनपुर के मैच में गोरखपुर ने 20-4 के अन्तर से सहारनपुर को हराया एवं अम्बेडकरनगर व सोनभद्र के मैच में सोनभद्र ने 10-6 के अन्तर से अम्बेडकरनगर को हराया।

              प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में परमेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, सचिन, नफीस अहमद, हीना खातून, सीमा, नीलम कुमारी, पंकज यादव, पायल, प्रेम प्रकाश सिंह, संदीप पाल एवं विजय हैं।

कार्यक्रम का संचालन विजय चन्द मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 विजय तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक मो0 हसन, जिला हैण्डबाल संघ के कोषाध्यक्ष आशाराम, बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकायें एवं कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका सुमेधा यादव, भारोत्तोलन प्रशिक्षक सत्यम सिंह व अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments