जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र में तमाम दावों के बीच अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा कई लोगों के ऊपर अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की थी। बताते चले कि कटका थाना क्षेत्र में हर माह लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध अवैध गांजा व शराब आदि मे कार्यवाही किया गया इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस कारोबार पर लगाम लगाने में पूर्णतया नाकाम हो रही है जो इस मामले को रोक नहीं पा रही है। बीते 18 मार्च को कटका थाने के उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र की देखभाल के लिए निकले थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब के साथ लखनऊ गोरखपुर हाईवे पुलिया की तरफ जा रहा है जिसे पुलिस वालों ने घेर कर पकड़ लिया जिसकी पहचान संतलाल निवासी नसीराबाद अजमलपुर थाना कटका के रूप में हुई और तलाशी के दौरान 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ वहीं इसी दिन हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व आबकारी विभाग के सिपाही द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनिल निवासी बहादुरपुर नूरपुर कला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इन दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।