जलालपुर अम्बेडकरनगर। न्याय पाने के लिए पीड़िता घंटो थाने मे बैठी रही। क्षेत्राधिकारी के पहुचते ही और मामले को संज्ञान मे लेते हुए नसीहत दिया तब जाकर मालीपुर पुलिस जागी और आनन फानन मे पीडिता को रात मे प्राथमिक उपचार व मेडिकल के लिए भेजा तथा क्षेत्राधिकारी के सख्त रुख पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मालीपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव का है।
जानकारी के अनुसार 18वर्षीय युवती रविवार की देर शाम शौंच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी रिश्तेदारी मे रह रहा एक युवक घात लगाकर बैठा था। जो पकड़ कर जबरिया सम्बन्ध बनाने का प्रयास करने लगा लेकिन युवती उसके चंगुल से निकल भागना चाही परन्तु युवक द्वारा युवती को पटक दिया गया जिससे शरीर पर कई चोट आई इसके बावजूद भी आरोपी युवक द्वारा युवती के गले मे गमझा लगा कर कस दिया गया जिससे युवती बेहोश हो गयी। घंटो बाद होश आने के बाद जब अपने घर पहुची तो सारा वाकया अपने माँ को बतायी। इसके बाद परिजन सारी घटना को सुनकर आहत हो गये। घटना के बाबत ग्राम प्रधान व रिश्तेदारों से समझ बूझ कर मालीपुर थाने पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पहुची, लेकिन थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी के चलते घंटो बैठना पडा। कई घंटे बाद पहुची थानाध्यक्ष बिना कुछ पूछताछ के अपने कमरे पर चली गयी। देर रात अचानक क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य पहुंचे जहां युवती को बैठा देख पूछताछ किया कडी नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत उपचार कराकर कार्यवाही का निर्देश दिया। पीड़िता का उपचार व मेडिकल परीक्षण हेतु जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रात मे लेकर पुलिस पहुची जहाँ उपचार तो हुआ परन्तु मेडिकल परीक्षण नही किया गया। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश निवासी डौडीपुर थाना अखंडनगर जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध छेड़खानी प्राण घातक हमला समेत मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया है।