अम्बेडकर नगर। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा। जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 6 मई , नाम निर्देशनों की जांच का दिनांक 7 मई , नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 9 मई, मतगणना का 4 जून तथा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया 6 जून 2024 को पूर्ण कर लिया जाएगा।इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों को यह भी अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट,सहित अन्य टीमों को आयोग के दिए गए निर्देशों के अनुसार अनुपालन के लिए निर्देशित कर दिया गया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शक्ति से पालन करें जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि फेक न्यूज़ पर आयोग के निर्देश के क्रम में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अतः बिना किसी सक्षम अधिकारी के समाचार की पुष्टि किए बिना भ्रामक खबरों को प्रकाशित न करें,इसी प्रकार पेड न्यूज़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन व 85 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वृद्ध जनों के लिए घर से ही वोटिंग करने के विकल्प खुले हुए हैं। वर्तमान में धारा 144 लागू है इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चुनाव आयोग द्वारा 4 एम जिसके अंतर्गत मसल पावर, मनी पावर, मिस इनफॉरमेशन, एम सी सी वायलेशन से निपटने के लिए आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील किए कि 25 मई को अंबेडकरनगर निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जिन लोगों के लाइसेंसी असला है वह यथाशीघ्र जमा कर दें। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा दिए गए अन्य निर्देशों को भी विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा पत्रकार बंधु मौके पर उपस्थित है।