◆ राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का हुआ समापन
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा से चलने वाले रामोत्सव के अंर्तगत राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर 11 मार्च से 16 मार्च तक चला। शिविर में देश के विभिन्न भागों से आए 40 कलाकारों ने भाग लिया।
शिविर में महाराष्ट, कोलकाता, दिल्ली, भोपाल, कुरुक्षेत्र, वाराणसी, शिमला, उदयपुर, भुवनेश्वर आदि स्थानों से आए कलाकारों ने भगवान श्री राम पर आधारित चित्रों का सुंदर संयोजन करते हुए चित्रांकन किया।
शिविर के समापन समारोह की मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, विशेष अतिथि नीतीश कुमार, जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार पांडे वीसी विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिभागी कलाकारों को अकादमी की ओर से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर के प्रतिभागी कलाकारों शिविर की सराहना की। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा सृजित चित्रों को की सराहना करते हुए कहा कि यह चित्र सालों साल लोगों को भक्ति रूप से प्रेरित करेंगे आकर्षित करेंगे।युवा छात्र छात्राओं के सृजन को परिपक्व करने सहायक होंगे।
समापन समारोह में ललित कला विभाग ,अवध विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्र, सरिता सिंह, गिरीश चंद्र मिश्रा ललित कला विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।