अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होली को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व सम्बंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के त्यौहार रजिस्टर पर अंकित होली पर्व से सम्बंधित विवरण का अध्ययन कर लें।
उन्होनें कहा कि सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में कितने जुलूस निकलते है। जुलूस कहां से प्रारम्भ होते है एवं कहां तक जाते है। इसके मार्ग में पड़ने वाले मोहल्ला व स्थलों का विवरण तैयार कर लें। होलिका दहन स्थलों का सूचीबद्व कर लें। स्थल का भ्रमण करा लें। यदि कोई विवाद हो तो उसका ससमय निस्तारण व समाधान करा लिया जाय।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन का स्थान किसी भी दशा में परिवर्तित न हों। समस्त आयोजन पूर्व परम्परागत ढंग से आयोजित हों। उन्होंने कहा कि होली के समय सड़कों पर काफी भीड़ रहती है। पुलिस व मजिस्ट्रेट रोड पर पंडाल यदि कही परम्परागत रूप से लग रहा है तो जहां स्थान खाली है वहां पर ही लगायें। जिससे टै्रफिक व्यवस्था प्रभावित न हों। शांति समितियों की बैठक ससमय हो जाए।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा, पुलिस, मजिस्ट्रेट को संयुक्त टीम पारदर्शी ढंग से खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों, मार्गो की साफ सफाई आदि की भी व्यवथा करा ली जाय
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया और आवश्यक जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दवाएं, पर्याप्त स्टाक में उपलब्ध रहेगी तथा सभी हास्पिटल एलर्ट पर रहेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अन्य तहसीलों के उपजिलाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी गण, नगर निगम, विद्युत विभाग, जल निगम, अग्नि विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।