मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में 230 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिनमें 57 आंगनबाड़ी केंद्र खुद के भवन में तथा 173 आंगनबाड़ी केन्द्र परिषदीय विद्यालयों के अतिरिक्त कक्षा के कमरों में संचालित हो रहे हैं। हालांकि शासन की ओर से 173 केंद्रो के सापेक्ष दो आंगनबाड़ी केंद्र को खुद का भवन बनाए जाने की स्वीकृति दे गई दी है। 171 आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी परिषदीय विद्यालयों के अतिरिक्त कक्ष में संचालित होंगे। साथ ही साथ शौचालय न होने का दंश झेल रहे 22 आंगनबाड़ी केंद्र को भी शासन ने शौचालय बनाए जाने की मंजूरी दे दी है।
मिल्कीपुर विकासखंड में 230 आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। जिनमें 173 आंगनबाड़ी केंद्रों का खुद का भवन न होने से परिषदीय विद्यालयों के अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रहे हैं। शासन की ओर से 173 आंगनबाड़ी केंद्रों में से दो केन्द्रों मिल्कीपुर व दसौली को खुद का भवन बनाए जाने तथा 22 आंगनबाड़ी केंद्रों को शौचालय बनाए जाने की मंजूरी दी है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने बताया कि मिल्कीपुर व दसौली दो आंगनवाड़ी केंद्र का भवन बनाए जाने तथा पाराखानी, अंजरौली, बरियारपुर, भागीपुर सहित 22 केन्द्रों के शौचालय निर्माण कराए जाएंगे। जल्द ही उक्त दोनों परियोजनाओं का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। गर्भवती, धात्री महिलाओं सहित आंगनबाड़ी कर्मियों तथा दुधमुंहे बच्चों को अब ऐसी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।