जलालपुर अंबेडकर नगर। विगत दो माह से गायब मजदूर को पुलिस खोजने मे नाकाम रही है। परिजन जलालपुर कोतवाली पहुंच कर पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं। विदित हो कि सड़क निर्माण का कार्य करने आया मजदूर गायब हो गया।गायब पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका को लेकर पीड़ित माता लालती स्थानीय कोतवाली पहुंची। सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली पुलिस पर विपक्षियो से मिलीभगत का आरोप लगा कोतवाल से पुत्र को खोजने की गुहार लगाई।पुलिस पीड़ित माता को साथ लेकर पड़ताल करना शुरू कर दिया है। सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली के बेरामारूफपुर गांव निवासी युवक देवी प्रसाद दोस्तपुर थाना के कटघरा पट्टी के मजरे हियाही गांव निवासी ठेकेदार लखन के साथ जलालपुर कोतवाली के कासिमपुर कर्बला बाजार के पास कही सड़क निर्माण के काम के लिए दिसंबर 23 को आया था।मजदूर देवी प्रसाद के पास मोबाइल नही थी।बीते 9 जनवरी को ठेकेदार लखन अन्य मजदूर बुद्धिराम,दयाराम,दुलार, बिंदे आदि को लेकर वापस गांव पहुंचा परन्तु बेटा देवी प्रसाद साथ नहीं आया।परिजनों ने जब बेटे के विषय में जानकारी मांगी तो उन लोगों द्वारा बताने में हीलाहवालू की गई। पीड़ित परिवार रात भर बेटे की खोजबीन किया किंतु कुछ पता नहीं चला। पीड़ित माता लालती ने 10 जनवरी को कादीपुर कोतवाली में ठेकेदार लखन के विरुद्ध पुत्र को गायब करने की तहरीर दी। पुलिस ने पांच दिन बाद 15 जनवरी को ऑफ लाइन गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर इति श्री कर लिया।जब कादीपुर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो इसी बीच किसी मददगार ने इसकी सूचना पोर्टल पर डाल दिया।पोर्टल की सूचना जलालपुर कोतवाली ट्रांसफर हो गई।गुरुवार को गायब मजदूर की माता रोते बिलखते कोतवाली पहुंची और पूरी घटना कोतवाल को बताई।कोतवाल ने कादीपुर कोतवाल से बात किया उन्होंने गुमशुदगी की सूचना पोस्ट कर दिया।कोतवाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक शिव प्रसाद यादव गायब मजदूर का पता लगाने के लिए पीड़ित माता को साथ लेकर कासिमपुर कर्बला बाजार चले गए।पीड़ित माता ने बताया कि गांव में चर्चा है कि पुत्र की हत्या कर दी गई है और शव को गायब कर दिया है।आरोपियों का मोबाइल स्विच ऑफ है जो किसी बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। ठेकेदार के घर जाने पर वह मिलता नही पत्नी झगड़ा करती है। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि पुलिस टीम जांच के लिए लगाई गई है। जल्द ही घटना से पर्दा उठ जाएगा। ठेकेदार लखन और उसका पिता बुद्धिराम गायब है। पुलिस टीम को उसकी खोजबीन के लिए लगाया गया है।