अयोध्या। बाबा जय गुरुदेव के शिष्यों द्वारा लोगों को शाकाहार के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जय गुरुदेव की शिक्षा गरिमा श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ लोगों से सम्पर्क कर उन्हें शाकाहारी बनने के प्रति जागरूक कर रही है। वे शाकाहार से होने वाले फायदे की चर्चा भी लोगों से कर रहीं है।
गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में पूरे विश्व में कोरोना जैसा महामारी पैदा हुई जो कि मांसाहार होने की वजह से विस्तार पूर्वक पूरे विश्व में फैल गई। जबकि जो लोग शाकाहार का सेवन करते थे उनको कोरोना जैसी महामारी से कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि मानव शाकाहारी नहीं बना तो भविष्य में और भयंकर संक्रामक बीमारियां पैदा हो सकती है। शाकाहार खाने से बुद्धि शुद्ध होती है और मनुष्य का तेज भी चमकने लगता है। शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने कहा की जय गुरुदेव द्वारा उज्जैन से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। अब रामनगरी अयोध्या के लोगों को शाकाहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गरिमा श्रीवास्तव महिलाओं की एक टोली बनाकर अयोध्या की गलियों में घूम-घूम कर लोगों को नशा मुक्ति व शाकाहार बनने के लिए प्रेरित कर रही है इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमकुम श्रीवास्तव रेवती यादव गीता गुड्डन मौजूद रही।