आलापुर अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के संत कबीर नगर से घोषित प्रत्याशी सांसद प्रवीण निषाद का आलापुर विधानसभा में आगमन पर एक तरफ जहां जगह जगह स्वागत किया गया वहीं कार्यकर्ताओं के बीच मुखर विरोध भी सामने आया। मालूम हो देवरिया बाजार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सांसद प्रवीण निषाद के स्वागत में खड़े हुए थे
सांसद के पहुंचने पर स्वागत में नारे लगाए गए फूल माला भी दिया गया लेकिन बीच में ही रुद्रप्रताप सिंह, एवं जगदम्बा सिंह के साथ कुछ लोगों ने सांसद से पूछा पांच साल में कितने बार क्षेत्र में आए हैं आप अब वोट चाहिए तो आए हैं। वहीं जगदम्बा सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र से सांसद कौन है हम तो पहचानते ही नहीं है तो बगल से ही अन्य लोगों ने कहा कि सांसद को कोई नहीं पहचानता है । जब चुनाव नजदीक आ गया तो कार्यकर्ता खोज रहे हैं किसी को वेतन नहीं मिलता लेकिन कम से कम क्षेत्र में आना चाहिए और क्षेत्र मे कोई काम सांसद प्रवीण निषाद ने नहीं किया है। इस तरह के माहौल में कार्यकर्ताओं ने समझाने का बहुत प्रयास किया और अंततः सांसद का काफिला लोगो को आश्वस्त करते हुए हुए कि अब ऐसा नहीं होगा आगे बढ़ गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।