Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहाशिवरात्रि पर अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने से किया मजबूर

महाशिवरात्रि पर अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने से किया मजबूर

अयोध्या। भजन संध्या स्थल मंच पर रामोत्सव में आये साधक गायकों ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रस्तुति देते हुए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रथम प्रस्तुति दीपक कुमार चौबे की रही। उन्होंने शिव त्रिलोकों के स्वामी शंकर संकट हरना, त्रिभुवन विदित अवध जेकर नऊनवा शिव त्रिलोकों के वासी, जय राम लला जय जनक लली जैसे भजनों की सुंदर प्रस्तुति से खासा प्रभावित किया।
लखनऊ से पधारे भजन गायक अतुल तिवारी ने अपनी शैली में गाये भजनों से दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। गणेश वंदना गाइये गणपति जगवंदन से प्रारंभ करते राम नाम अति मीठा है, तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम, आज मिथिला नगरिया निहाल सजनी की प्रस्तुति दिया। आगरा से पधारे कलाकार महावीर सिंह चाहर ने वीरता के रस समेटे स्वरों में अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को खड़े होकर खूब नृत्य कराया। मंच और भक्तों के बीच आकर्षक सामंजस्य से कार्यक्रम बहुत प्रभावी हो गया। संस्कृति विभाग कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में जारी रामोत्सव के भजन संध्या स्थल मंच पर प्रस्तुति देने पधारे कलाकारों महावीर सिंह चाहर, अतुल तिवारी व दीपक कुमार चौबे का स्वागत व अभिनंदन विश्व प्रकाश रूपन, मानस तिवारी व अमित पांडेय ने किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments