जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम के तहत कटका पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है । कटका थाना अध्यक्ष यादुवेंद्र सोनकर एक मार्च को हमराही हेड कांस्टेबल विवेक तिवारी, गौरव भारती, संदीप भारती के साथ रवाना होकर क्षेत्र की देखभाल के लिए निकले थे । लोगों द्वारा सूचना मिली कि वर्तमान समय में थाना क्षेत्र में गैंग लीडर मोहम्मद अजीज पुत्र इदरीश निवासी भियांव बनपुरवा थाना कटका व उसके सदस्य मनीष कुमार यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी भियांव भवानीपट्टी थाना कटका एक संगठित गैंग है । इस गैंग द्वारा थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों से जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने एवं चिट फंड कंपनी में पैसा जमा करने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने जैसा संगीन अपराध करने का अपराध किया जाता है। इनके भय व आतंक के कारण आम जनमानस में भय वआतंक का माहौल है। यह एक अभ्यस्त अपराधी है।जनता का कोई सामान्य व्यक्ति उनके विरुद्ध पुलिस अथवा न्यायालय में मुकदमा लिखने की हिम्मत नहीं जुटा पाती इनके द्वारा निरंतर अपराध किया जाता है। इस पर नियंत्रण लगाया जाना आवश्यक है इस गैंग द्वारा संगठित होकर थाना में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों से साजिश एवं जालसाज कर के चिट फंड कंपनी के नाम पर पैसा जमा करने के नाम से करोड रुपए घोटाला करने का और अपराध किया गया है।इससे पूर्व इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है। इनका यह कृत्य उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस गैंग द्वारा अपने तथा अपने परिवार व मित्रों के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लगातार समाज में आतंक पैदा किया जा रहा है। उनके अपराध पर अंकुश लगाने हेतु इस गैंग के विरुद्ध मोहम्मद अजीज को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी मनीष कुमार यादव की पुलिस खोजबीन कर रही है। क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।एक को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।