अयोध्या। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन के बाद पहले सीईओ संतोष शर्मा ने कार्यभार संभाला। नगर आयुक्त का दायित्व भी उन्हीं के पास है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि अयोध्या जैसी पावन नगरी में कार्य करने का अवसर मिला। शहर में स्वच्छता व जनसुविधाओं का विकास, जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को नगर निगम क्षेत्र में असुविधा न हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता पर हमारा फोकस होगा। शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने प्राथमिकता होगा।
उन्होनें कहा कि अयोध्या को विश्व पटल पर सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ नगरी के रूप किस प्रकार विकसित किया जाए। इसका प्रयास किया जा रहा है। यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सके इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिले इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। तीर्थ क्षेत्र में सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था रखी जाएगी।समस्त जन सुविधा मानक के अनुरूप हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। जो भी यात्री अयोध्या आए वे एक अच्छी स्मृतियों को लेकर जाएं इसका प्रयास किया जा रहा है। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से जो जुड़े हुए स्थल हैं। उनका भी डेवलपमेंट किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की जो आगामी बैठके होगी उसमें विकास की व्यापक रूपरेखा तय की जाएगी।