अयोध्या। शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर नन्द कान्वेंट स्कूल में श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम स्कूल के प्रबंधक राजेश नन्द की अध्यक्षता में मनाया गय। संचालन मालती तिवारी ने किया।
शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही, अपनों के लिए कुर्बानी दिया। शहीदों की वजह से हमें आजादी मिली है। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद से अंग्रेजी हुकूमत बहुत डरती थी। आजाद एक निर्भीक व निडर आंदोलन कारी थे।
अनिता यादव ने कहा कि क्रांतिकारियों की शहादत से हमें सीख लेनी चहिये। आज हम आजाद है और खुली हवा में अगर सांस ले रहे है तो इनकी ही बदौलत हैं। मालती तिवारी ने कहा कि आज क्रांतिकारी परम्परा को डरी हुई सरकार मिटा रही है। कार्यक्रम में महावीर पाल, रजनीकांत, मीरा मिश्रा,शैलेन्द्र ,एमपी मिश्रा, शिवांगी वर्मा, सरिता गुप्ता, ऋषिराज, अंकिता मिश्रा ,इंदु, नीतू द्विवेदी मौजूद रही।