बसखारी अम्बेडकर नगर। शिक्षा अनमोल रतन है। जिससे जीवन के अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा से समाज में फैली कुरीतियां तथा अज्ञानता दूर किया जा सकता है। उक्त उद्गार महाविद्यालय के प्रबंधक एवं विधायक त्रिभुवन दत्त ने सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर औरावं के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कही।
जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित आलापुर तहसील के शाहपुर औराव जैसे वीरान इलाके में शिक्षा की ज्योति को जगाने वाले जिले के पूर्व सांसद वतर्मान विधायक एवं प्रबंधक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि जीवन का प्रमुख उद्देश्य हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ होना चाहिए।लोगों के अन्दर महाविद्यालय परिवार ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित कर अलंकृत कर रहा है। कार्यक्रम को विद्यालय के निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन,जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव,सपा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला सचिव रामचंद्र वर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।इस दौरान 100 छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन भी वितरित किया गया।वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा शिखा, सलोनी,अर्चना और आराधना द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं प्रतिभा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
तो दूसरी तरफ छात्रा प्रिया ने राष्ट्रभक्ति रिकॉर्डिंग डांस कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसमें हास्य कवि सम्मेलन, महंगाई गीत, लोक गीत,गजल, कव्वाली,बसन्त गीत प्रमुख रुप से छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। समारोह के कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अमित सिंह , प्राचार्य डॉ रूपवती डॉ. प्रमिला चौधरी, डॉ. रितु मिश्रा, डॉ. राहुल,डा. प्रांजल राय,वरिष्ठ सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजित यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त , युवा सपा नेता एवं महाविद्यालय के निदेशक राहुल दत्त, महाविद्यालय की संरक्षिका बदामा देवी,डॉ अश्विनी कुमार यादव प्राचार्य कांशी राम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान के छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रही।