जलालपुर अम्बेडकर नगर। खेत का सिमांकन करने पहुंचे लेखपाल को आवेदक ने ही बाइक पर बधे सरकारी अभिलेख सहित छीनकर अपमानित करते हुए कालर पकड़ कर पेड़ मे बाधने का प्रयास किया गया। जिसकी शिकायत लेखपाल द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी है। प्रकरण कोतवाली अन्तर्गत गाँव सिपाह की है। लेखपाल ओंकार कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की गांव के आवेदक पंचम के प्रार्थना पत्र पर सीमांकन करने गुरुवार को पहुंचे तथा अगल बगल के काश्तकार समझाने बुझाने के बाद भी सीमांकन को तैयार नही हुए। जब मै बिना पैमाइस किये वापस आने लगा तो आवेदक पंचम व दिवाकर पुत्र राम पियारे ने मेरी बाइक को छीन लिया जिस पर सरकारी अभिलेख भी था। जब मै वीडियो बनाने लगा तो इन लोगों द्वारा मेरा मोबाइल भी छीन लिया गया। विरोध करने पर कालर पकड़ कर अपमानित करने के साथ साथ गालीगलौज देने लगे। कालर पकड़ कर अपने घर तक ले गये जहाँ पेड़ मे बाधने का प्रयास करने लगे तभी गाँव के लोग एकत्र हो गये और उन लोगों द्वारा छुडाया गया। इसके बाद भी जान से मारने की धमकी देने लगे। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया मामला संज्ञान मे है और विधिक कार्यवाही की जायेगी।