जलालपुर अम्बेडकर नगर। 13 वर्ष पूर्व स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेदन के बाद लाखो रुपये का बिल मिलने से उपभोक्ता हतप्रभ हो गया। जिसे दुरुस्त कराने के लिए उपभोक्ता अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है। इसके बावजूद भी कही कोई सुनवाई नही हो रही है। बताते चले की जलालपुर तहसील क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासिनी बदामा देवी पत्नी रामबहादुर के नाम साढे सात हॉर्स पावर का कनेक्शन लिया था जिसे 31-8 -2010 में अपना विद्युत कनेक्शन विच्छेदित करवा लिया था । तत्कालीन जेई दिलीप कुमार द्वारा डिस्कनेक्शन का रसीद भी दिया गया ।परन्ब13 वर्ष बाद फरवरी माह मे इनका बिल बकाया 1 लाख 45 हजार 378 रुपए तथा मार्च माह में दो लाख पन्द्रह हजार पांच सौ उन्नीस रुपया आया जिसको देखकर उपभोक्ता का माथा चकरा गया । जिसे दुरुस्त कराने के लिए जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है फिलहाल जांच कर उचित निस्तारण किया जाएगा।