अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अनुज वधू हेमलता सिंह पत्नी स्व. अजीत प्रताप सिंह के तेरहवीं संस्कार पर शांतिभोज में जनप्रतिनिधियों, अन्य दलों के नेताओं, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल त्रिमूर्ति गेस्ट हाउस पहुंच कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। लोकसभा क्षेत्र व आस पास के जनपदों से उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था काफी चाक चौबन्द की गयी थी। पुलिस जगह जगह पर बैरीकेंट लगाकर आगंतुकों के वाहनों को सही जगह पार्क करने की व्यवस्था कर रही थी। पूरे आयोजन के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हुई।
शांति भोज बुधवार को दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो गया। दोपहर से ही बड़ी संख्या में लोकसभा अयोध्या क्षेत्र से भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। कई सांसद, विधायक, विशिष्ट जन शांतिभोज में सम्मलित हुए। कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। जिसमें अन्य कई विशिष्ट जनों के आने की सम्भावना है।
शांति भोज में प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश शर्मा, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, पूर्व सांसद विनय कटियार पूर्व सांसद व एमएलसी हरिओम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, प्रदेश महामंत्री नीरज सिंह, उषा रावत, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, अनूप सिंह, छेदी सिंह, सपा के शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह एमएलसी अंगद सिंह, डीएम अयोध्या नितीश कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य डा. सत्यजीत वर्मा, सीएमएस डा. अरविंद सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. मंजूषा पांडे, कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, बसपा नेता करूणाकर पांडे, पूर्व विधायक वाराणसी केदारनाथ सिंह, बाराबंकी के शरद अवस्थी, अंबेडकर नगर से विशाल वर्मा, अनीता कमल, त्रिवेणी राम, सूर्यभान सिंह, रामू प्रियदर्शी, हीरालाल यादव, विमलेश दास, रामकुमार दास, लड्डू दास, पवन दास, प्रियानाथ सिंह, रामकृष्ण तिवारी, उद्योगपति वेद कालरा, श्रीनिवास अग्रवाल,शरद कपूर, अजय रस्तोगी, अनूप गुप्ता, अनूप गुप्ता, अनिल सिंह, रामनाथ जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, कप्तान सिंह, पवन सिंह, फयाराम वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, पूरे डलई ब्लॉक प्रमुख मिंटू सिंह, अंबेडकर नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, शिक्षक नेता धीरेंद्र सिंह, जिपंअ प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, अदि ने श्रद्धांजलि दी।