Monday, April 21, 2025
HomeNewsप्रदेशबीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भविष्य के तकनीक को लेकर कार्यशाला का हुआ...

बीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भविष्य के तकनीक को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

लखनउ। बीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में शेपिंग टुमॉरोज वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कॉन्फरेंस में भविष्य में आने वाली अत्याधुनिक तकनीक के बारे में चर्चा की गई। कॉन्फरेंस 16 तथा 17 फरवरी को आयोजित की गई।

कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में गहना से चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरूवात इस्टीट्यूशन के अध्यक्ष महेश सिंह पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन भाषण संस्थान की महानिदेशक प्रो. उपमा मिश्रा द्वारा दिया गया। सम्मेलन में अर्न्तराष्ट्रीय वक्ता डॉ. महफूजुल हुदा ने ऑफ उपस्थिति रहे। जिन्होनें कार्यक्रम को वैश्विक परिपेक्ष्य से जोड़ा।
सम्मलेन चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. अब्दुला, द्वितीय सत्र की प्रो. अतुल कुमार तृतीय सत्र की प्रो. नरेन्द्र कोहली तथा चतुर्थ सत्र की डा कोमल असरानी ने किया।

सम्मेलन में पूरे भारत से 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स तथा अन्य विषय शामिल रहे। शोध पत्रों के परीक्षण के लिए गठित टीम ने इसका परीक्षण किया। जिसे सम्मेलन की कार्यवाही में प्रकाशित किया जाएगा। अंतिम सत्र में डा. जेपी पाण्डेय कुलपति ए के टी यू ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिभाग किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments