Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान

अवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 100 करोड़ का अनुदान मिला। उत्तर प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान में अवध विश्वविद्यालय का क्रम में पहला स्थान रहा। उक्त धनराशि इन विश्वविद्यालयों को मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटी योजना के तहत प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम सहित अन्य अकादमिक कार्यों के लिए किया जायेगा। विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति के कुशल नेतृत्व में यह अनुदान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। इस अनुदान को प्राप्त करने के लिए आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की ओर से प्रस्ताव तैयार किए गए और उसे सबमिट किया गया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण शिक्षा विभाग भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के समक्ष लखनऊ में किया गया। इसके पश्चात् ही भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम सहित अकादमिक कार्यो हेतु अनुदान स्वीकृत किया है। आईक्यूएसी के समन्वयक डा पीके द्विवेदी ने बताया कि कुलपति के सार्थक प्रयास से विश्वविद्यालय को यह अनुदान प्राप्त हुआ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments