बसखारी अम्बेडकरनगर। समाज में संस्कार युक्त एवं रोजगार परक शिक्षा की महती आवश्यकता है ।जिसे पूरा करने में शिशु मंदिर सोपान दर सोपान महती भूमिका निभा रही है। उक्त बातें सरस्वती शिशु मंदिर बसखारी के वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि जय बजरंग ग्रुप के चेयरपर्सन अंजनी कुमार वर्मा जय बजरंग ग्रुप के ने कही। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा अवध प्रांत मिथिलेश अवस्थी ने कहा कि शिशु मंदिर पूरे देश में राष्ट्र निर्माण एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास पर लगातार काम रहा है।उसी कड़ी में यह विद्यालय बहुत लंबे समय से क्षेत्र के बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा देकर समाज का सुधार कर रहा है। आज तमाम बच्चे यहां से पढ़कर उच्च सरकारी सेवाओं में मौजूद हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, एकांकी नाटक, शिव तांडव, नृत्य लघु नाटिका सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।विशेष कर बच्चों द्वारा वर्तमान परिवेश में मोबाइल के दुरुपयोग पर भी एक नाटक प्रस्तुत किया गया।जिसका लोगों ने खूब सराहना की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रामकुमार गुप्त,कोषाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा तथा प्रधानाचार्य लालजी गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपक प्रज्वलित एवं पुष्प अर्चन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी सुभद्रा यादव ,आरती त्रिपाठी, अरविंद वर्मा, पीयूष कुमार मिश्रा, सलोनी मिश्रा, सूरज त्रिपाठी ,अवंतिका वर्मा ,अखिलेश त्रिपाठी तथा कुछ सरकारी सेवा में चयनित बच्चों के न पहुंचने पर उनके अभिभावकों सहित लगभग एक दर्जन से अधिक सरकारी सेवाओं में कार्य कर रहे विद्यालय के पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राम जी विश्वकर्मा विवेकानंद मिश्रा रमेश मौर्य वरिष्ठ पत्रकार पूर्व प्रवक्ता बचुली मिश्र शिक्षक दयाराम यादव राम नारायण सोनकर जय बजरंग बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामबिलास यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य लालजी गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया