अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा नकल विहीन, सुचिता पूर्ण, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के तहत लगातार जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया।उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा शनिवार को जनपद के 39 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। प्रथम तथा द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सी वी सिंह लॉ कॉलेज तथा बिंदेश्वरी महा विद्यालय सोनगांव अकबरपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। अवगत कराना है कि रविवार को भी प्रथम पाली में दस बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में तीन बजे से पांच तक आयोजित की जाएगी।