Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतालाब में टूटकर गिरा रास्ते का कुछ हिस्सा, ग्रामीणों को आवागमन में...

तालाब में टूटकर गिरा रास्ते का कुछ हिस्सा, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही हैं परेशानियां


आलापुर अंबेडकर नगर। रामनगर विकास खण्ड में पड़ने वाला गांव इटहुवा सुंदरपुर नट बस्ती के रास्ते का कुछ हिस्सा तालाब में टूट कर गिर जाने की वजह से आम जनमानस को आने जाने में काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। इस गांव में जाने का मात्र यह एक रास्ता है। वह भी इसकी दयनीय  हालत में जर्जर हो चुका है। जिस पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलना मुश्किल तो है ही लोगों को पैदल आने जाने में काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। योगी सरकार गांव को सड़क से जोड़ने में प्राथमिकता पर कार्य कर रही है तो वही इस ग्राम सभा की ऐसी हालत बनी हुई है। किसी के साथ कोई अनहोनी होने पर जैसे सर्प दंस या आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा पर कोई चार पहिया वाहन इस नट बस्ती के दरवाजों पर नहीं पहुंच पाता। यह रास्ता लोगो के लिए विकट समस्या उत्पन्न कर रही है। ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से यह मांग की है कि इस नट बस्ती के रास्ते को बनवाने की मांग की है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments