जलालपुर अंबेडकर नगर। पत्नी और प्रेमी के विरुद्ध पति द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए प्राण घातक हमला मारपीट के मुकदमे के मामले में पीड़ित को अब मोबाइल से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रकरण मालीपुर थाना के ताहापुर गांव निवासी नरेन्द्र वर्मा का है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र वर्मा की पत्नी का गांव के ही कृष्ण कुमार से अवैध संबंध चल रहा था ।नरेंद्र वर्मा एक बार अपनी पत्नी को तथाकथित प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया तो उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट किया। पत्नी तब से मायके में है। बीते सप्ताह इसी रंजिश को लेकर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा रात में घर में छत के रास्ते घुस गया और सो रहे नरेंद्र वर्मा के हाथ में हत्या की नीयत से विद्युत करंट का झटका दिया। जग जाने पर उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के विरुद्ध प्राण घातक हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया परन्तु आरोपी को जेल भेजने की बजाय शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। बीते शुक्रवार जब पीड़ित नरेंद्र वर्मा अकबरपुर से लौट रहा था तो उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसे उक्त मुकदमा में सुलह समझौता करने की धमकी दी गई और कहा गया यदि उक्त प्रकरण में सुलह समझौता नहीं करोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारी चल अचल संपत्ति पत्नी और बच्चों के नाम ट्रांसफर हो जाएगी। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मालीपुर पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था।