जलालपुर अंबेडकर नगर। अधिशाषी अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर मालीपुर मार्ग पर स्थित बिजली घर का है। जलालपुर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अंबरीश कुमार शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे मेसर्स कुनाल ट्रेडर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम उजागिर निवासी लखनडीह जिला अंबेडकर नगर कार्यालय में पहुंचकर अपने स्थानांतरण किए जाने का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना के समय नशे मे धुत था और हाथ में गडासा लिए हुए था। तत समय कार्यालय के कर्मचारी सचिव कुमार, मोहित कुमार, शशिकांत तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने अधिशासी अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता अंबरीश कुमार शुक्ला ने बताया कि यहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त था जो लोगों को गलत बिल देकर धन उगाही करता था जिसके लिए कई बार चेतावनी भी दी गई थी इसके बावजूद भी यह अपने आदतों में सुधार नहीं ला रहा था जिसके कारण इसे जेई के साथ अटैच कर दिया गया था जिससे यह खुन्नस खाकर मोबाइल पर धमकी देता और ऑफिस पहुंच कर इस तरीके का कृत्य किया।