◆ एक्सीडेंट या हत्या में उलझी है मौत की वजह
मिल्कीपुर , अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बरई पारा गांव के पास दोस्तों के साथ उनके रिश्तेदारी में गए 20 वर्षीय युवक दीपक कुमार पुत्र धनीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया है। घटना को लेकर एक्सीडेंट अथवा हत्या के बीच कुमारगंज पुलिस सहित युवक के परिजन भी उलझे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीली गिरधर पूरे प्रकाश का निवासी धनीराम के पुत्र दीपक कुमार को गांव के ही दो युवक नितेश कुमार पुत्र राम बादल एवं गोविंद पुत्र शिवराम बाइक से अपने साथ लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव दोत पांडे रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं कि बात कर घर से निकले थे। देर रात करीब 9 बजे युवक दीपक के मोबाइल से उसके पिता धनीराम के मोबाइल फोन पर दोस्त नितेश कुमार ने सूचना दी कि दीपक का एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पाकर कुमारगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रिश्तेदार जिसके यहां बात कर युवक के दोस्त दीपक को लेकर गए थे वहां से घटनास्थल की दूरी करीब 2 किलोमीटर है और अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरई पारा से बघौड़ा संपर्क मार्ग पर करीबन 500 मीटर दूर स्थित एक पुलिया के पास पुलिया से टक्कर होने की बात दोस्तों द्वारा पुलिस सहित युवक के परिजनों को बताई गई है।
युवक के पिता धनीराम का कहना है कि उनके बेटे के साथ गांव के दोनों युवकों द्वारा कोई न कोई साजिश जरूर रची गई है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी दबी जुबान से बताया कि युवक का एक्सीडेंट नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है और हत्या की वजह भी आशनाई है। घटना के बाद से युवक के दोनों दोस्त गांव से फरार हैं। कुमारगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह का कहना है कि युवक सहित उसके दोस्तों ने खूब जमकर शराब पी रखी थी और शराब के नशे में थे। जिसके चलते बाइक लेकर पुलिया से टकरा गए और गड्ढे में गिरकर युवक की मौत हो गई है।