अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत-मसेना मिर्जापुर व ग्राम पंचायत रामनगर महुवर, विकास खण्ड रामनगर में साफ-सफाई के निरीक्षण में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों की साफ-सफाई विगत कई दिनों से न किये जाने के कारण मुख्य मार्ग पर पर्याप्त गदगी पायी गई , जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा संबंधित सफाई कर्मियों निलंबन की कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम-मसेना मिर्जापुर विकास खण्ड रामनगर में तैनात सफाईकर्मी श्यामजी मौर्य पुत्र रामसुमेर व राजेंद्र प्रसाद पुत्र फूलचंद्र द्वारा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन नहीं किया गया है, जिसके लिए वे दोषी है, जिसके क्रम में इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित कर निम्नलिखित आरोपों में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया । इनके विरूद्ध आरोप है कि तैनाती के ग्राम पंचायत / राजस्व ग्राम में साफ-सफाई न किया जाना वा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किया जाना सहित अन्य आरोप है।
अवगत कराना है जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायती के समस्त राजस्व ग्रामों/मजरों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश निर्गत किया गया था। संचारी रोग की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, बिलीचिग पाउडर, चुना-छिडकाव एवं एन्टीलार्वा यादि के छिडकाव के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश विकास खंडों एवं समस्त सफाईकर्मियों को निर्गत करते हुए कार्यवाही/साफ-सफाई के निर्देश दिये गये थे।