अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास द्वारा जनपद में औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार को 28 बैनामा किया गया जिसमे 35 किसानो का 7 हेक्टेयर जमीन का 12 करोड़ 50 लाख रुपए दिया गया है।वेवाना,खानजहांपुर, जगदीशपुर मुस्लिम ग्राम सभा के किसानों ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के निर्माण हेतु विक्रय किया है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आज इन किसानों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुला करके माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा साल देकर सम्मानित किया गया।
अवगत कराना है कि तहसील अकबरपुर अंतर्गत थाना क्षेत्र वेवाना में बन रहे औद्योगिक कॉरिडोर में पहले 71 बैनामे में 116 किसान 19 हेक्टेयर जमीन का 27 करोड़ 42 लाख रुपए दिया जा चुका है।औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु प्रस्तावित स्थल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 7 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इस प्राधिकरण की स्थापना से जनपद, राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को यहां आकर औद्योगिक इकाई लगाने में काफी आसानी होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जनपद का चौमुखी विकास होगा। इस दौरान मौके पर एआईजी स्टांप,उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार अकबरपुर, जिला सूचना अधिकारी,नायब तहसीलदार अकबरपुर तथा संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।