जलालपुर अंबेडकर नगर। कुष्ठ रोग मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर के परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली नगपुर आदि बाजारों का भ्रमण किया। इसके पहले अस्पताल परिसर में चिकित्सको के साथ ही सभी कर्मचारियों को अधीक्षक ने शपथ दिलाई। मंगलवार को अधीक्षक डा जयप्रकाश के नेतृत्व में कुष्ठ रोग मुक्त अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधीक्षक ने कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त कराने की सौगंध दिलाते हुए कहा कि गांव से लेकर बाजार तक कुष्ठ रोग से ग्रस्त मरीजों की पहचान की जा चुकी है।इन मरीजों को नियमित रूप से दवा खिलानी है। टेबलेट खिलाने में एक दिन चूक रोग तथा रोगी पर भारी है। दवा के नियमित सेवन और परहेज से कुष्ठ मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है। इसीलिए आज से ही चिन्हित रोगियों को नियमित रूप से किट खिलाने का आह्वान किया गया। इसके पश्चात अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर डॉ विनोद सिंह डॉ अनिल कुमार डॉ वेद प्रकाश फार्मासिस्ट मनोज यादव सुरेंद्र शर्मा विनोद मिश्रा, अजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।