अयोध्या। श्री राम लला के दर्शन के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता पद यात्रा करते हुए कबीर मठ से जन्म भूमि पथ पहुंचे। जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों के बीच कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। उसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से रामलला का दर्शन किया। यात्रा सोमवार को अयोध्या पहुंच गई थी। कबीर मठ में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को प्रात दर्शन के लिए निकली।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ठाकुर राजा रईस कहा कि हम चाहते हैं कि काशी और मथुरा में भव्य मंदिर बने। शेर अली जी ने भाईचारे की पैगाम को लेकर कहा कि राम मंदिर बनने से हम लोग बहुत प्रसन्न है। हम भगवान राम से अमन चैन की दुआ मांगते हैं।
इलियास खान ने कहा कि राम हमारे नबी है और हम निरंतर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करेंगे। हम सनातनी हैं हमने मंदिर के लिए भी संघर्ष किया।
अवध प्रांत प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह भारत के यह वे मुस्लिम हैं जो निरंतर राष्ट्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डा. इंद्रेश के संरक्षण में राष्ट्र के बड़े-बड़े मुद्दों पर कार्य किया है। आज यह माहौल बन चुका है कि पूरा राष्ट्र और मुस्लिम समाज राममय में हो चुका है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत केशव दास, महंत उमाशंकर दास कबीर मठ अयोध्या, महंत ऋषिकेश दास, जुनैद अहमद जमशेद खान, रेहाना खातून, एडवोकेट असलम, प्रयागराज अत्ताउल्लाह, महेताब खान, मुस्तफा हसन, राहिल हसन, वसीम सिद्दीकी, परवेज अहमद मोहम्मद ताज, मूसीर अहमद, मोहम्मद राजा, हामीद राजा, राजा, तौकीर अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने राम लला के दर्शन किए।