आलापुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के बभनपुरा ग्राम सभा के किसानों ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से सटे औद्योगिक गलियारे के लिए जमीन किसानों से ली गई है। जमीन का यूपीडा के नाम बैनामा किया गया है। बैनामा की गई भूमि का पैसा किसानों को मिल भी गया है। राममिलन पांडे, संजय सिंह, अशोक सिंह, ओम नारायण सिंह, राहुल सिंह, राजमंगल सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, हनुमत सिंह, पवन सिंह, सत्यवती सिंह, अर्जुन पांडे सहित अन्य किसानों ने बताया कि बैनामा की गई भूमि से ज्यादा कब्जा कर लिया गया है। विरोध करने पर यूपीडा के अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि आप लोग अभी काम करने दीजिए आगे ज्यादा ली गई जमीन का समुचित बैनामा करा कर रकम आपके खाते में आ जाएगी , लेकिन आज तक ना तो जमीन का बैनामा किया गया ना ही कोई ठोस आश्वासन ही मिला। यूपीडा के अफसरो की यह मनमानी है कि हरी भरी फसल मशीनों द्वारा रौद दिया जा रहा है। इसके लिए यदि किसानों का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो जल्द ही किसान रोड पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे।
इसके अलावा किसान अर्जुन पांडे ने बताया कि चैनेज संख्या 50 से 51 के मध्य 714 मीटर में सर्विस लेन प्रस्तावित नहीं था। इसके लिए वह जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर सर्विस लेन बनाये जाने की मांग की थी। इसके लिए जिला अधिकारी द्वारा चैनेज संख्या 50 और 51 के मध्य में उप जिलाधिकारी आलापुर को निर्देशित किया था की जांच कर उचित कार्रवाई करें, लेकिन इसका आज तक पालन नहीं किया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई। यूपीडा के अधिकारियों की मनमानी यह है कि उपरोक्त मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। यदि इसी तरह की बैरिकेडिंग किया गया तो लगभग 40 किसानों के अलावा छठ पूजा,नाग पंचमी जैसे धार्मिक कार्यों के लिए आवागमन में असुविधा होगी।
इस विषय में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसानों का यह आरोप बेबुनियाद है यदि किसानो को कोई भी दिक्कत है तो हमसे आकर मिले हम इस तरह के आरोप को नजर अंदाज नहीं करेंगे किसानों का जैसा भी हित होगा वैसा ही प्रयास किया जायेगा।