जलालपुर अम्बेडकर नगर। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में युवा मतदाताओं तथा विभिन्न विद्यालयों के भावी मतदाताओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदाता दिवस के अवसर पर बीते शुक्रवार को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुभाष सिंह व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रथम बार मतदाता बने युवाओं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं तथा प्रशासनिक अमले के साथ मतदाताओं को जागरूक करने व वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य के साथ निकली मतदाता जागरूकता रैली तहसील परिसर से प्रारम्भ होकर उपनिबंधक कार्यालय, मालीपुर त्रिमुहानी, जमालपुर चौराहा, सब्ज़ीमंडी, सरायचौक, यादव चौराहा होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। समापन अवसर पर नवमतदाताओं व छात्र छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी। रामलीला मैदान में एकत्रित सभी छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने हर मतदाता को मतदान के समय निष्पक्ष, निडर और बगैर किसी लालच के बढ़ चढ़ कर वोट देने और दिलाने की शपथ दिलाई।
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समाप्त होने के पश्चात छात्रों ने तहसील सभागार में पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधन को सुना। संबोधन के बाद छात्रों द्वारा भाषण, नाटक, गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इन कार्यक्रमों में नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों का समूह गायन, छात्राओं का नृत्य, अमरगाँधी विद्यालय का नृत्य तथा रेडियंट एकैडेमी की छात्राओं द्वारा भाषण प्रस्तुतिकरण सराहनीय रही।
इस अवसर पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल, कानूनगो चित्रसेन सिंह, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्राचार्य लखमीचंद, रेडियंट एकैडेमी से जीवन प्रकाश लेखपाल रविकांत त्रिपाठी, लेखपाल सुनील वर्मा , नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक आज्ञाराम वर्मा, राणा उदय सिंह, सर्वेश कुमार, तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।