Saturday, April 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासौ मंचों पर 2500 लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से भक्तिमय होगा परिवेश

सौ मंचों पर 2500 लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से भक्तिमय होगा परिवेश

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संस्कृति विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। संस्कृति विभाग द्वारा 100 मंचों पर 2500 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से परिवेश को भक्ति मय बनाएंगे।  नृत्य-गायन-वादन की अनेक विधाओं के जरिए कलियुग की अयोध्या में त्रेतायुग सा दीदार कराएंगे।

22 जनवरी को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर भव्य स्वागत होगा। कलाकारों ने रविवार को कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया। कलाकार भारतीय संस्कृति की खुशबू अपनी प्रस्तुति से बिखरेंगे। इनमें एयरपोर्ट के गेट नंबर-3 के सामने, गुरुदेव पैलेस के सामने,  दिशा कोचिंग के सामने, जीवन साथी मैरिज लॉन, साकेत पुरी मोड़, महोबरा ब्रिज से पहले और बाद, महेश योगी रामायण के सामने, सूर्या पैलेस होटल, मल्टीलेवल पार्किंग जानकी रसोई, साकेत पेट्रोल पंप, धर्मपथ से लता चौक की तरफ, लता चौक से श्रीराम पथ की तरफ, रामजन्मभूमि गेट नंबर-एक के सामने, अरुंधति कॉम्पलेक्स से एलईडी वॉल के बगल में टेढ़ी बाजार चौराहे तक, साकेत डिग्री कॉलेज के गेट नंबर-1 के सामने, सर्किट हाउस गेट के बगल में, रामपथ प्रारंभ, पराग डेयरी, श्रीराम मंदिर गेट से लता चौक की तरफ, होटल राजा राम पैलेस समेत सौ मंचों पर कार्यक्रम होगा।

वाराणसी के मोहित चौरसिया, राजेश उपाध्याय, दीपक शर्मा डमरू वादन, अयोध्या के राजीव लोचन मिश्र शंख वादन, गाजीपुर के सल्टू राम, संजय कुमार, आजमगढ़ के सुनील कुमार, मुन्ना लाल मंचों पर धोबिया लोकनृत्य, गोरखपुर के छेदी यादव, रामज्ञान, विंध्याचल आजाद फरुआही नृत्य सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव को भव्यता प्रदान करेंगे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments