अम्बेडकर नगर । सहकारिता विभाग के माध्यम से बी.पैक्स द्वारा संचालित होने वाले सी एस सी सेन्टर पर 300 से अधिक प्रकार की सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। उक्त के सन्दर्भ में शुक्रवार को जनपद के सभी समिति सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में ए आर कॉपरेटिव विवेक कुमार सिंह एवं सी एस सी जिला प्रबन्धक सुरेंद्र शर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।जनपद में 75 समितियां/सहकारी संस्थान सी एस सी केन्द्र के रूप मे चयनित हो चुकी हैं। सीएससी सेंटर खोलने से आम नागरिकों एवं समिति पर जो भी किसान बंधु किसी भी कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था इस सब समस्याओं से जूझना नही पड़ेगा। सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं इसका लाभ पूरा मिलेगा, इस दौरान एडीसीओ राजेश यादव ,विनोद यादव , शिव शंकर, एवं समस्त सचिव मौजूद रहे।