अंबेडकर नगर। पी डब्लू डी की कारस्तानी से अशरफपुर वरवां गन्ना क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसारा हुआ है, वहीं गन्ना किसान मायूस नजर आ रहे हैं। बीते 14 जनवरी को गन्ना किसान अपना गन्ना केंद्र की पर्ची पर तौल कराने पहुंचे तो वहां सूचना बोर्ड पर सूचना लिखा हुआ था की मरथुवा सरैया बाईपास पर दलदल होने के कारण से गन्ना लदा हुआ ट्राला फस जाता है। ऐसी स्थिति में गन्ना सेंटर के किसान अपना गन्ना मिल गेट पर ले जाएं, ऐसी स्थिति में वहां गन्ना लदी ट्राली को लेकर पहुंचे किसान को मजबूरन वापस घर जाना पड़ा। अब सवाल यह उठता है कि मरथुआ सरैंया में जो पुल निर्माण हो रहा है उसके पहले बाईपास मार्ग तैयार करने के बाद ही पी डब्लू डी द्वारा पुल निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसका खामियाजा बेबस किसानों को झेलना पड़ रहा है। एकतरफ जहां गन्ना किसान को नजदीकी सेंटर पर वाहन खर्च कम देना पड़ता था तो वही अब दो से ढाई गुना देने को मजबूर होना पड़ रहा है । कई किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जिनके पास साधन की व्यवस्था नहीं है उनको गेट पर सेंटर का गन्ना देने से के बजाय ग्रामीण क्षेत्र के क्रेशर पर ही देना ठीक है । जब की गन्ना विभाग द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत भी की थी।