अयोध्या। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन अयोध्या जोन का द्विवार्षिक अधिवेशन सिविल लाइन स्थित कार्यालय में संम्पन हुआ। अधिवेशन में आयोजित चुनाव में अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं बाराबंकी जिलों के कुल 122 कर्मचारियों में से 118 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जोनल अध्यक्ष पद पर 82 वोट से नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की। अयोध्या में कार्यरत अनुराग द्विवेदी ने 79 मतों से जोनल मंत्री बने। आलोक कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गोंडा, अभय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बाराबंकी, अभिषेक श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, प्रवीण कुमार शुक्ला संगठन मंत्री, हरीश बरनवाल संगठन मंत्री अमेठी, शुभम शाह ऑडिटर बलरामपुर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अनवर खान अंबेडकर नगर, श्रीमती चित्रा मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जीत दर्ज कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं शीघ्र ही संगठन के माध्यम से निस्तारित कराया जाएगा। हम सभी एक परिवार की तरह है और सभी को मिल कर कार्य करना है। मुझे जिस भरोसे के साथ आप लोगों ने जो ज़िम्मेदार दी है मैं पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करूँगा। अधिवेशन के सयोंजन में हृदय राम, योगेश कुमार श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव मुकेश कुमार अवस्थी, स्मृति गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ।