अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर गुजरात में स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर से चलकर अखंड ज्योति, राम मंदिर मॉडल के साथ 10 राम भक्त अयोध्या पहुंचे है। गुजरात से सभी पैदल चलकर अखंड ज्योति लेकर पहुंचे है। जिसे कारसेवक पुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया।
गुजरात से अखंड ज्योति को अयोध्या लेकर पहुंचे राम भक्त पवन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के गांव गुजरात वडनगर के हटकेश्वर महादेव मंदिर से 10 लोगो के साथ पैदल चलकर अयोध्या आए है। रास्ते में आते वक्त सभी गांव पूरे देश में संदेश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं कि जब 22 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो तो हर घर में दिए जलाए जाएं। दिवाली मनाई जाए। प्रभु राम का स्वागत करें। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी में उत्साह है। सभी 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद कब यहां की पावन भूमि पर आकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करें।
उन्होनें बताया कि अयोध्या पहुंचने में 48 दिन लगे हैं। 27 नवंबर को गुजरात से पैदल निकले थे। तब से लगातार अंखड ज्योति जल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद 23 जनवरी को अयोध्या से गुजरात के लिए निकलेंगे। भगवान राम लला का मंदिर मॉडल मे एक हफ्ता बनाने में लगा था।