Saturday, November 23, 2024
HomeNewsक्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सड़क होगी आज...

क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सड़क होगी आज यहां रामपथ, भक्ति पथ- योगी आदित्यनाथ

Ayodhya Samachar


◆ वृहद स्वच्छता अभियान की शुरूवात, अयोध्या पुलिस तथा ई-टूरिस्ट एप को किया लांच


अयोध्या। रविवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता चौक पर वृहद स्वच्छता अभियान की शुरूवात की। अभियान  21/22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान संत महंत, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विद्यालय तथा अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं से भी बात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस अड्डे से इलेक्ट्रॉनिक बस के फ्लैग ऑफ करके शुभारंभ किया। अयोध्या नगर निगम एवं अयोध्या सिटी में ई-बसे एवं ई-आटो व अयोध्या पुलिस की वेबसाइट का शुभारंभ किया।

उन्होनें कहा कि 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान की तिथि है। भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पदस्थापित करने की भी एक पावन तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है, बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। यह अभूतपूर्व उत्सव है तो हर गांव और हर घर तक तैयारियां भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने, घरों, मंदिरों और सार्वजनिक/सामुदायिक स्थलों पर राम नाम संकीर्तन हो, गांवों के अमृत सरोवरों पर भी दीपोत्सव मनायें।

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वपूर्ण तिथि को आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तों, आस्थावान पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या सज धज रही है। यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 30 दिसम्बर को किया था। क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सड़क होगी आज अयोध्या में रामथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ इन सबको देखेंगे हर कोई अभिभूत होगा।

इस दौरान कृषि/प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव  चम्पत राय, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डा0 अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य डा0 हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments