मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा जहां करोड़ों रुपए खर्च करके पौधे आरोपित किए जा रहे हैं। मिल्कीपुर में वन माफियाओं द्वारा कीमती हरे-भरे पेड़ों को काटने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे है। मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजनाई पूरे पिड़िया गांव में प्रतिबंधित महुआ के पेड़ को काटने का आरोप लगा है। यहां पूर्व प्रधान पवन यादव सहित अन्य सह खातेदारों का बाग स्थित है। जिसमें लगे विशालकाय महुआ के वृक्षों को काट कर डीसीएम पर लोड करके बाहर भेज कर अच्छी कमाई की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगो का आरोप यह भी है कि 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी वन विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा वन माफियाओं के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा है।