जलालपुर अंबेडकर नगर। सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय रसूलपुर बाकरगंज अंबेडकर नगर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर ने तथा संचालन संजय कुमार के द्वारा किया गया स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिओम पांडे (पूर्व सांसद लोकसभा अंबेडकर नगर )विधान परिषद सदस्य अयोध्या अंबेडकर नगर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन काफी उपयोगी सिद्ध होगा। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि स्मार्टफोन के द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इसका सदुपयोग करें एवं इसके दुरुपयोग से बचने की सलाह भी दिया, स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा । प्रबंधक शैलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा देने की जरूरत है इसमें यह स्मार्टफोन बहुत ही सहायक सिद्ध होगा और महाविद्यालय की विकास कार्यों एवं प्रगति की आख्या प्रस्तुत की महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया सभी 49 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।