Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभाजपा कार्यकर्ता को थाने से रुपये लेकर छोड़े जाने के मामले में...

भाजपा कार्यकर्ता को थाने से रुपये लेकर छोड़े जाने के मामले में एक पुलिस कर्मी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा


जलालपुर अंबेडकर नगर। भाजपा कार्यकर्ता को थाने में बैठाकर 20 हजार रूपए लिए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है। प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर कपलेश्वर गांव का है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने रात गश्त के दौरान जीवत नर्सरी के पास दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था उनके कब्जे से चोरी के मोटर का उपकरण बरामद हुआ था, इसी आधार पर पुलिस ने जगदीशपुर कपिलेश्वर निवासी भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव को चोरी की मोटर खरीदने के आरोप में हिरासत में लिया था तथा थाने में तैनात सिपाही रानू यादव ने भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव को छोड़ने के एवज मे 20 हजार रुपए लिया था । भाजपा कार्यकर्ता छुटने के बाद सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचा और पूरी बात वहा बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह को बताई। दोनों नेता मंगलवार रात अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने धर्मेंद्र यादव की तहरीर पर सिपाही रानू यादव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ।


क्या है पूरा मामला


तीन दिन पूर्व हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर मुसलमान निवासी मजीद खान की तीन हॉर्स पावर की बिजली मोटर चोरी हो गया था, इसके विषय में हंसवर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था उसी रात को जलालपुर कोतवाली पुलिस ने हंसवर थाना के गोहिल निवासी अमरेश यादव और जगदीशपुर कपिलेश्वर के सोनू यादव को चोरी के समान के साथ कोतवाली क्षेत्र के जीवत नर्सरी के पास से संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया था पूछताछ में उक्त दोनों चोरों ने जगदीशपुर कपिलेश्वर निवासी भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव चोरी की मोटर बेचे जाने की जानकारी दी इतना ही नहीं दोनों चोरों के बताए जाने के अनुसार पुलिस ने तीन अन्य को हिरासत में लिया था आरोप है कि रानू यादव के साथ अन्य सिपाही ने चोरी का सामान खरीदने वाले सभी आरोपियों को रुपया लेकर छोड़ दिया गया था अब सवाल यह है कि जब इस प्रकरण में कई सिपाही और उपनिरीक्षक का नाम आया तो रानू यादव के ऊपर ही कार्यवाही क्यो किया गया जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।


सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक


मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे कोतवाली आ पहुंचे तथा काफी देर रात तक मामला चलता रहा पुलिस रानू यादव के विरुद्ध कार्रवाई होने पर मामला शांत हुआ। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह ने बताया कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी दशा में आरोपियों को बचाया नहीं जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments