Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शंकरपुर वर्जी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

शंकरपुर वर्जी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

0
172

आलापुर अम्बेडकर नगर। विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव शंकरपुर वर्जी में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या में रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा जय श्रीराम के नारों के साथ कलश को सिर पर रख कर पैदल यात्रा निकाली गई। मालूम हो राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्ति भाव के साथ पूरे गाँव मे घर घर निकाली गई और घर- घर अक्षत बांटकर निमन्त्रण दिया गया।इस दौरान एक ही नारा एक ही राम, जय श्रीराम जय श्रीराम से शंकर पुर बर्जी गांव गूंज उठा। अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा  ने बताया कि लोगों के संघर्षो का प्रतिफल है जो 550 वर्षों बाद धरातल पर देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं अक्षत  कलश यात्रा में शामिल हुई जिससे प्रतीत होता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति जन-जन की श्रद्धा जाग चुकी है। 22 जनवरी को रामलला विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होगी रामभक्तों को अपने- अपने घरों में पांच दीपक जलाकर खुशियां मनानी चाहिए। रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग गांव-गांव अक्षत और भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का फोटो लोगों देकर निमंत्रित कर रहे हैं। ग्राम प्रधान फूलचन्द, अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा गांव में अक्षत निमंत्रण बांटकर लोगों से 22 जनवरी को अपने घर में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की हैं।इस मौके पर राजू मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा,विपुल कुमार,चुल्लीराम, मेढूराम, राधेश्याम मिश्रा, अतुल, सन्तोष सिंह, भंवरनाथ विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here