जलालपुर अंबेडकरनगर। बीते दिवस पिकप से हुई बाइक सवारो के मौत के मामले मे परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप वाहन और अज्ञात चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विदित हो कि बीते रविवार को मालीपुर थानाक्षेत्र के भिसवा चितौना गांव से रिश्तेदारी से वापस अपने घर सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के प्राणनाथपुर कला गांव निवासी महेंद्र नाथ तिवारी अपने बुआ के लड़के राजन निवासी सरैया कादीपुर के साथ बाइक से जा रहे थे। जब वे गुवावा जमालपुर गांव के पास पहुंचे थे सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया था। टक्कर लगने से महेंद्र नाथ तिवारी और उसका रिश्तेदार युवक राजन गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाइक में आग गया था। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान धौरुवा अनिल कुमार सैनी ग्रामीणों के साथ आग बुझाकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दिया था।जब तक दोनो को नगपुर अस्पताल ले जाया जाता दोनो की मौत हो गई थी।पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बीते सोमवार को दाह संस्कार किया। मंगलवार को मृतक महेंद्र नाथ तिवारी के भाई नरेन्द्र तिवारी की तहरीर पर पिकअप नंबर और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर पर पिकअप और अज्ञात चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।