मिल्कीपुर, अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे पूरे बैजू में मनरेगा योजना में लगभग 6 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग का समाजसेवी व किनौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि धर्मचंद यादव व पंचायत सचिव मिथिलेश कुमारी ने लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम वासियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जन-जन तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे इसी के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वेद प्रकाश दूबे ने कहा कि लोगों को विकास चाहिए। थोड़ा बहुत अपना कुछ न कुछ दान करना ही होगा, अन्यथा विवाद की स्थिति में गांव का विकास हो ही नहीं सकता ।
शिक्षक संघ मिल्कीपुर के मंत्री भगवती प्रसाद ने कहा कि समाज को ऐसे ही समाजसेवी की जरूरत है। जो सुख-दुख में अपनी जनता के साथ मुस्तैदी से खड़ा रहे। उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवप्रसाद दुबे, रामशंकर शर्मा, श्री चंद यादव, उदय राज, राम सागर, पारसनाथ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।