◆ पंचायती राज विभाग भारत सरकार की ओर से प्रदेश के 76 ग्राम प्रधानों को शामिल कराए जाने की सूची जारी
◆ अयोध्या जनपद से इकलौती ग्राम पंचायत पलिया लोहानी का नाम आमंत्रण सूची में शामिल
मिल्कीपुर, अयोध्या। उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचानी जाने वाली ग्राम पंचायत पलिया लोहानी के ग्राम प्रधान को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में शामिल होने के लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है। प्रदेश की 76 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होनें का आमंत्रण भारत सरकार के अपर सचिव पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के निदेशक पंचायती राज को प्रेषित किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह पत्नी के साथ 24 जनवरी को ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने इस आमंत्रण को स्वयं सहित समूची ग्राम पंचायत का सौभाग्य बताते हुए खुशी जाहिर की है।
वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत पलिया लोहानी के ग्राम प्रधान पद हेतु अभिषेक सिंह निर्वाचित हुए थे। उसके बाद उनके द्वारा ग्राम पंचायत में अत्याधुनिक नागरिक सुविधाएं ग्राम वासियों को उपलब्ध कराई गई हैं। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री के विज़न “स्पेस एजूकेशन ” के तहत अपने गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश की पहली अंतरिक्ष प्रयोगशाला, विकसित भारत मिशन 2047 के तहत डिजिटल पुस्तकालय, आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत भवन, जनसेवा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर, विद्यालय कायाकल्प, इंटरलॉकिंग, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आर आर सी सेंटर, अन्नपूर्णा भवन, खेल मैदान, ओपेन जिम पार्क, अमृत सरोवर, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, अंत्येष्टि स्थल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य कई कल्याणकारी कार्य कराए गए हैं। जिसके चलते ग्राम पंचायत को लगातार दो बार मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। जनपद -अयोध्या की सिर्फ पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित समस्त 76 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को शामिल करने की जिम्मेदारी मनीष कुमार मंडली उपनिदेशक पंचायती राज मेरठ मंडल को सौंपी गई है।